Business Ke Liye Personal Loan without Salary Slip Lene Ke 5 Tips

Personal Loan without Salary Slip
Spread the love

Business Ke Liye Personal Loan without Salary Slip Lene Ke 5 Tips

Personal Loan एक बेहद ही असुरक्षित लोन माना जाता है, जिसे लेकर आप किसी भी कार्य में खर्च कर सकते है. इसके लिए आपको कोई भी गारंटी देने की ज़रुरत नहीं पड़ती है और यह बहुत जल्दी मिलने वाला लोन है. पर्सनल लोन की गारंटी न होने के कारण बैंक या लोन देने वाले आपसे सैलरी स्लिप की मांग करते है, ताकि वह जान सके के आप इस लोन को वापिस कर पाएंगे के नहीं.

जो लोग तो नौकरी में है उन्हें सैलरी स्लिप देने में कोई प्रॉब्लम नहीं हो सकती परन्तु जिस व्यक्ति का खुद का बिज़नस है उसको इसमें प्रॉब्लम आ सकती है, ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है ऐसे टिप्स जिन्हें जानकार आपना बिना सैलरी स्लिप के भी जल्द से जल्द पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.

Business के लिए बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन कैसे ले?

आइये जाने Personal Loan Without Salary slip कैसे ले.

  1. किसी अन्य प्रकार का इनकम प्रूफ दिखाकर

अगर आप नौकरी पेशा नहीं है और खुद का बिज़नस करते है तो ऐसे में आपके पास सैलरी स्लिप तो नहीं हो सकते, ऐसे में आप बैंक को कोई अन्य इनकम प्रूफ दिखा सकते है, जैसे के आपकी बैंक डिटेल्स, इनकम टैक्स रिटर्न, या कोई अन्य इनकम सर्टिफिकेट या किसी प्रकार की सेविंग्स डिटेल्स.

यह प्रूफ दिखाकर आप बैंक को तसल्ली दिलवा सकते है के उनका पैसा सही हाथ में है और आप उनके लोन का सही इस्तेमाल कर समाया समय पर उनका लोन वापिस करते रहेंगे.

  1. बैंक के साथ आपके अच्छे सम्बन्ध

अगर बैंक में आपका खाता पुराना है या फिर नया भी है परन्तु आपकी डीलिंग बैंक के साथ सही है तो शायद वह आपसे पर्सनल लोन के लिए डॉक्यूमेंट भी मत मांगे. बैंक वालो को भी अच्छे कस्टमर चाहिए होते है, अगर आपकी डीलिंग उनके साथ सही है तो वह आपको आसानी से लोन दे सकते है.

अगर आपके पास बैंक का कोई क्रेडिट कार्ड है और आप उसके पैसे सही टाइम पर भरते रहे है तो शायद वह खुद भी आपको पर्सनल लोन के लिए पूछ सकते है.

  1. एक बेहद बढ़िया सिबिल स्कोर होना

CIBIL के संस्था है जिसके पास आपके पैसो के लेन दें का रिकॉर्ड होता है और उसी से पता चलता है आप सिबिल रिकॉर्ड. सिबिल स्कोर साधारणत: 300 से 700 के बीच में होता है, अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है तो आपको पर्सनल लोन मिलने में आसानी हो सकती है. और शायद आपके लोन पर ब्याज भी हल्का फुलका कम हो सकता है.

किसी भी प्रकार का लोन लेते वक़्त अपनी किश्ते हमेशा सही समय पर भरे, आपके बैंक में कभी भी चेक बाउंस नहीं होना चाहिए, और आपका बैंक अकाउंट सही ढंग से मेन्टेन रहना चाहिए.

अगर जैसा ऊपर लिखा है, आप वैसा ही करते है तो जितने पैसो को आपको ज़रुरत है आपको उस से ज्यादा पैसे देने में में बैंक को कोई ऐतराज नहीं होगा.

  1. अपनी किसी सम्पति की गारंटी देना

आप चाहे तो बैंक वालो को अपनी किसी प्रॉपर्टी के कागज़ देकर भी लोन प्राप्त कर सकते है और वह लोन अगर बड़ी अमाउंट है तो भी आपको लोन मिल सकता है, ज्यादातर प्रॉपर्टी के अगेंस्ट आपको 80% तक लोन मिल सकता है, और इस पर ब्याज भी पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम होता है, और किश्त देने के टाइम को भी काफी बढ़ाया जा सकता है.

इसमें एक बात का ध्यान रखना, लोन न चूका पाने के एवज में बैंक चाहे तो आपकी सम्पति को नीलाम भी कर सकता है.

  1. किसी अन्य रेगुलर इनकम वाले के साथ मिलकर लोन लेना

आगर आपके घर में या कोई दोस्त-रिश्तेदार जिसकी की जॉब है और सैलरी स्लिप भी है, तो आप उसको पार्टनर बनाकर भी दोनों मिलकर लोन ले सकते है (बस आपके दोस्त का या रिश्तेदार का इसके लिए मानना ज़रूरी है). ऐसे लोन के लिए किसी का पर्त्नेर बनना थोडा मुश्किल होता है, परन्तु अब यह आपके ऊपर है के आप दुसरे व्यक्ति को मना सकते हो के नहीं.

Personal Loan without Salary Slip से जुड़े कुछ सवाल

क्या मुझे Personal Loan without Salary Slip मिल सकता है?

बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन लेने के लिए आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक डिटेल्स  जैसे डाक्यूमेंट्स दिखाकर भी लोन ले सकते है. बैंक के साथ आपके अच्छे सम्बन्ध भी आपको लोन दिलवाने में मदद कर सकते है.

क्या मुझे ऑनलाइन तत्काल पर्सनल लोन मिल सकता है?

अगर ऑनलाइन इमरजेंसी पर्सनल लोन लेना है तो लोन देने वाले बैंक्स को Compare करे के कौन जल्द से जल्द ऑनलाइन पर्सनल लोन दे सकता है, उनकी वेबसाइट या फिर Personal Loan App Without Salary Slip में अपनी डिटेल्स डाले, अपना पैन कार्ड और अन्य डिटेल्स फिल करके सबमिट कर दे. और उनके रिप्लाई की प्रतीक्षा करे. ज्यादातर मामलो में कुछ ही मिनटों में बैंक की कॉल आ जाती है.

उसके बाद उनकी बताई डिटेल्स को पूरा कर आप घर बैठे ही ऑनलाइन पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते है.

तो दोस्तों उम्मीद है आब आपको पता चल गया होगा के How to Get Personal Loan Without Salary Slip. कृपया हमारी पोस्ट Business Ke Liye Personal Loan without Salary Slip Lene Ke 5 Tips को शेयर अवश्य करे, धन्यवाद.

Summary
Business Ke Liye Personal Loan without Salary Slip Lene Ke 5 Tips
Article Name
Business Ke Liye Personal Loan without Salary Slip Lene Ke 5 Tips
Description
Dosto aaj jaante hai Business Ke Liye Personal Loan without Salary Slip Lene Ke 5 Tips, jinse aap bina kini jhanjhat ke asani se personal loan le sakte hai wo bhi bina salary slipe ke.
Author
Publisher Name
Nifty50
Publisher Logo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *